भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की और भारत को जीत का स्वाद चखाया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में शिवम दुबे और जितेश शर्मा की शानदार पारियों के चलते टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली।