mcg to host one off australia england test in 2027 to mark 150 years of test cricket 1723970932933 original
mcg to host one off australia england test in 2027 to mark 150 years of test cricket 1723970932933 original

दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट प्लेइंग नेशन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट के 150 साल पूरा होने पर मैच खेलेंगे। यह एकमात्र टेस्ट मार्च-2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा।

यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले ने दी है। उन्होंने कहा, ‘मार्च-2027 में MCG में 150वीं एनिवर्सरी टेस्ट दुनिया के महान खेल में से एक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट का उत्सव होगा। हम उस ऐतिहासिक अवसर पर इंग्लैंड की मेजबानी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

हॉकले ने कहा- ‘हमें लॉन्ग टर्म मेजबानी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है, जो अगले 7 साल में कुछ शानदार क्रिकेट मैचों के स्थान निश्चित करते हैं। यह शेड्यूल तय करता है कि देश भर में सही समय पर बेस्ट प्लेस में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला जाएगा।’

100 साल पूरा होने पर भी हुआ था मैच, ऑस्ट्रेलिया जीता
टेस्ट के 100 साल पूरा होने पर भी इन दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था। 1977 में खेले गए उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था। 1877 में हुए पहले टेस्ट मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था।