Noman Ali Source X
Noman Ali Source X

नई दिल्ली, पाकिस्तान के 38 साल के स्पिनर नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर नया कारनामा अंजाम दिया. मुल्तान में लगातार तीन विकेट लेकर वो पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले स्पिनर बने जिन्होंने क्रिकेट इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने का कमाल कर दिखाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन पहले सेशन में नोमान ने घातक गेंदबाजी से अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया.

मुल्तान में पाकिस्तान औऱ वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की हालत पाकिस्तानी स्पिनर ने खराब कर दी. 54 रन के स्कोर पर टीम के 8 विकेट गिर चुके थे और इसमें से आधे 4 विकेट नोमान के खाते में गए. इन चार विकटों में से तीन तो उन्होंने लगातार तीन गेंद पर लिए. गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर को आउट किया. नोमान ने ग्रीव्स और सिंक्लेयर को स्लिप में कैच आउट कराया, जबकि इमलाच को LBW आउट किया.

12वां ओवर करने आए नोमान अली ने पहली बॉल पर जस्टिन ग्रीव्स को 1 रन पर आउट किया. दूसरी बॉल पर बिना खाता खोले वापस भेजा और फिर अगली बॉल पर केविन सिंक्लेयर को भी एक भी रन बनाए बिना ही वापसी की टिकट थमा दिया.