WPL 2024 RCB Shreyanka Patil Purple Cap
WPL 2024 RCB Shreyanka Patil Purple Cap

पहली बार एक WPL मैच में बॉलर्स ने 9 विकेट लिए
फाइनल में RCB के स्पिनर्स ने कुल 9 विकेट लिए। ये WPL के एक मैच में में किसी टीम के स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड RCB के खिलाफ ही बना था। पिछले सीजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स ने टीम के खिलाफ एक मैच में कुल आठ विकेट लिए थे।

रविवार को पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला टाइटल जीता। सीजन-2 के खिताबी मुकाबले में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया।

बेंगलुरु ने फाइनल जीतने के साथ ही WPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार हराया। इससे पहले पिछली चार भिड़ंत में RCB चारों बार हारा था। वहीं, मैच में 4 विकेट लेने वाले श्रेयांका पाटिल WPL में 2 बार 4 विकेट हॉल लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। जबकि, RCB की ही एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

WPL में 4 विकेट हॉल लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी श्रेयांका
श्रेयांका पाटिल ने WPL में दो बार चार विकेट लिए हैं, दोनों ही कैपिटल्स के खिलाफ आए। उन्होंने पिछले रविवार को टीम के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट लिए और अब फाइनल में 12 रन देकर 4 विकेट लेकर दूसरी बार 4-विकेट हॉल पूरा किया। पाटिल WPL में एक से ज्यादा बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली पहली गेंदबाज हैं।

WPL 2024 में आरसीबी की ही आशा शोभना सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रही हैं। उन्होंने WPL 2024 में 12 विकेट चटकाए और वह श्रेयंका पाटिल से सिर्फ एक विकेट पीछे रही। अगर वह WPL 2024 में दो विकेट और हासिल करती तो उन्हें पर्पल कैप और 5 लाख रुपये भी मिल जाते। लेकिन दो विकेट ना होने की वजह से वह पर्पल कैप नहीं जीत सकी और 5 लाख रुपये से भी चूक गईं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here