kuldeepyadav1 1713373110 1
kuldeepyadav1 1713373110 1

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराया। अहमदाबाद में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी। वहीं, डेविड वॉर्नर की जगह आए सुमित कुमार ने शानदार रनआउट किया। ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से 4 सफलता दिलाईं। इसमें 2 शानदार स्टंपिंग शामिल थीं।

मैच के दौरान कुलदीप यादव फील्डर मुकेश कुमार पर गुस्सा हो गए और उन्हें दिल्ली के कप्तान ऋषभपंत ने शांत कराया। कुलदीप मुकेश को यह कहते हैं कि पागल वागल है क्या। उसके बाद पंत कहते हैं गुस्सा नहीं, गुस्सा नहीं। इन दोनों की बात स्टंप्स माइक में रिकॉर्ड हो गई। दिल्ली कैपिटल्स के पेसर मुकेश कुमार ने गुजरात टाइटंस के ओपनर ऋद्धिमान साहा को बोल्ड कर दिया। चौथे ओवर की पांचवी बॉल पर मुकेश कुमार ने शॉर्ट लेंथ पर स्विंग गेंद फेंकी। साहा को स्विंग की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने मिड विकेट की ओर शॉट खेलने की कोशिश की और बल्ले के किनारे से लगकर बॉल सीधे स्टंप में जा लगी। साहा 10 बॉल में केवल 2 रन ही बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here