दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने होमग्राउंड पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी।
मैच में कुल 20 छक्के लगे। इसी के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा सिक्स लगने का रिकॉर्ड बन गया। दिल्ली ने इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट खोए। वहीं दिल्ली 200 रन डिफेंड करने में लगातार 13वीं बार कामयाब रही।
एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड लीग स्टेज में ही टूटा
IPL 2024 में अब तक कुल 1125 सिक्स लग चुके हैं। इसके साथ ही पिछले सीजन बना रिकॉर्ड टूट गया। पिछले सीजन सबसे ज्यादा सिक्स लगे थे, जिनकी संख्या 1124 थी। इस सीजन यह रिकॉर्ड लीग स्टेज में ही टूट गया।
पावरप्ले में दिल्ली ने सबसे ज्यादा विकेट गंवाए
इस सीजन पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा विकेट गंवाए हैं। टीम ने 14 मैचों में पावरप्ले के शुरुआती 6 ओवर्स में 28 विकेट खोए। वहीं, इस मामले में लखनऊ कल 5 विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर आ गई।