24041512383320240 1717155135
24041512383320240 1717155135

क्रिकेट की सबसे पुरानी राइवलरी एशेज को माना जाता है, लेकिन एक दुश्मनी उससे भी पुरानी है। ये है कनाडा और अमेरिका की। वो देश जिनके बीच हुए मैच को इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत माना जाता है।

सितंबर 1844 में न्यूयॉर्क का मैनहेटन क्रिकेट स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा था। मैच तीन दिन चला और कनाडा ने 23 रन से अमेरिका को हरा दिया।

180 साल बाद कल 2 जून को डलास के क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। तब दोनों टीमों का इंटरनेशनल डेब्यू था और अब टी-20 वर्ल्ड कप डेब्यू है।

अमेरिका और कनाडा के मैच से ही टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। तब भले ही कनाडा जीता था, लेकिन अब अमेरिका भारी है। रिकॉर्ड्स भी अमेरिका के फेवर में हैं।

अमेरिका की कोशिश वर्ल्ड क्रिकेट के नक्शे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की है। वर्ल्ड कप की मेजबानी उसी कोशिश का हिस्सा है। कनाडा 180 साल पहले की तरह वर्ल्ड क्रिकेट में जीत से शुरुआत करना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here