V 81
V 81

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। चौथे मुकाबले में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होगी। मुकाबला न्यूयार्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासन और कुसल मेंडिस को लिया जा सकता है।

  • क्विंटन डी कॉक ने टी-20 अब तक खेले 83 इंटरनेशनल मैचों में 138.11 की स्ट्राइक रेट से 2341 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। इस सीजन खेले 3 मैचों में 172.97 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न IPL के 11 मैचों में 134.40 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं।
  • हेनरिक क्लासन ने टी-20 इंटरनेशनल के खेले 43 मैचों में 147.64 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न IPL के 16 मैचों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक भी शामिल है।
  • कुसल मेंडिस ने टी-20 इंटरनेशनल के खेले 64 मैचों में 135.72 की स्ट्राइक रेट से 1145 रन बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं इस साल खेले 9 मैचों में 145.64 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं।

    बैटर्स
    बल्लेबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स और श्रीलंका के पथुम निसांका को चुन सकते हैं।

    • रीजा हेंड्रिक्स ICC के बैटिंग रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं। इस साल खेले 3 मैचों में 169.33 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं अब तक खेले 59 मैचों में 133.01 की स्ट्राइक रेट से 1829 रन बनाए हैं। जिसमें 15 अर्धशतक शामिल है।
    • पथुम निसांका इस साल खेले 6 टी-20 मैचों में 170.51 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच में 124.13 की स्ट्राइक रेट रन 72 रन बनाए हैं। अब तक खेले 48 मैचों में 116.46 की स्ट्राइक रेट से 1231 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here