Pakistan win 1
Pakistan win 1

टी-20 वर्ल्ड कप के 37वें मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में नेपाल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में नेपाल 19.2 ओवर में 85 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन ने 4 विकेट लिए। वहीं, कप्तान शाकिब अल हसन ने 17 रन बनाए।

1. मैच विनर
तंजीम हसन- बांग्लादेश के लिए 4 ओवर में 4 विकेट लिए। इस दौरान महज 7 रन दिए। नेपाल के टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर बांग्लादेश को मैच में पूरी तरह ला दिया।

  • शानदार फील्डिंग- बांग्लादेश के प्लेयर्स ने शानदार फील्डिंग की। टीम ने 7 विकेट कैच आउट के जरिए निकाले।
  • अनुशासित बॉलिंग- बांग्लादेश के बॉलर्स ने अनुशासन के साथ बॉलिंग की। तंजीम हसन ने लगातार सही लाइन लेंथ रख 4 विकेट निकाले। वहीं, मुस्तफिजुर ने 19वें ओवर में शानदार बॉलिंग करते हुए नेपाल को 1 रन भी नहीं बनाने दिया।
  • बॉलर्स ने बैटिंग की रन जोड़े- बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद टीम के बॉलर्स ने रन बनाने का मोर्चा संभाला। 9वें विकेट के लिए रिशाद हुसैन और तस्कीन अहमद ने 13 रन बनाए। वहीं, आखिरी विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here