टी-20 वर्ल्डकप का 37वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा 107 रन का टोटल डिफेंड किया। इस मुकाबले में दोनों ही टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। तंजीम हसन साकिब ने बांग्लादेश की दूसरी सबसे शानदार बॉलिंग की। मैच के दौरान उनकी नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से कहा-सुनी भी हुई।
बांग्लादेश के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को जीवनदान मिला। नेपाल के बॉलर सोमपाल कामी ने मिडिल और लेग स्टंप के बीच फुल लेंथ बॉल फेंकी। लिटन थोड़ा पीछे हटे और बॉल उनके पैड पर लगी। नेपाल की अपील पर फील्ड अंपायर ने लिटन को आउट करार दिया गया। लेकिन, लिटन दास ने तीसरे अंपायर का रुख किया।
लेग स्टंप मिस होने के कारण लिटन को जीवनदान मिला। हालांकि, 5वें ओवर में लिटन को सोमपाल ने ही 10 रन पर आउट किया।