टी-20 वर्ल्ड कप के 40वें मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ सटीक गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया।
अजमतुल्लाह ओमरजई के डायरेक्ट थ्रो से निकोलस पूरन शतक बनाने से चूक गए। वहीं, ओबेड मैकॉय की शानदार गेंदबाजी के चलते अफगान टीम 114 पर ही ऑलआउट हो गई। उन्होंने मोहम्मद नबी को क्लीन बोल्ड किया।
वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर नवीन उल हक ने किया। निकोलस पूरन 85 के स्कोर पर खेल रहे थे। नवीन ने पहले गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद पूरन ने दो छक्के लगाए और 98 रन पर पहुंच गए। नवीन ने ओवर की चौथी गेंद लो फुल टॉस फेंकी। पूरन ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला।
पहला रन पूरा करने के बाद वह स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे। इसलिए वह दूसरे रन के लिए दौड़े। लेकिन, डीप कवर पर खड़े अजमतुल्लाह ओमरजई ने डायरेक्ट थ्रो किया। पूरन ने डाइव लगाई लेकिन, वह क्रीज पार नहीं कर सके, तब तक बॉल स्टंप पर जा लगी और वे रनआउट हो गए। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 25 रन बनाकर आउट हुए। 13वें ओवर में गुलबदीन नाइब की बॉल पर होप ने डीप मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट खेला। मौके पर फील्डिंग कर रहे नजीबुल्लाह जादरान ने दौड़ते हुए 10 मीटर की दूरी तय की और डाइव लगाकर कैच लपक लिया।