eng vs aus
eng vs aus

ऑस्ट्रेलिया ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप के चौथे सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की यह इस वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए थे; तभी बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया, जो बाद में पूरा नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच DLS (डकवर्थ लुईस स्टर्न) मेथड से 28 रन से जीत लिया।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा तौहीद हृदॉय ने 40 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा बांग्लादेश का कोई अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान शांतो और लिटन दास के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। एडम जम्पा ने 2 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here