rohit sharma surya hardik pandya 2024 07 0b4b2e29865dd484cf3456f4825d5364
rohit sharma surya hardik pandya 2024 07 0b4b2e29865dd484cf3456f4825d5364

ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। टाइटल जीतने वाली भारतीय टीम के छह खिलाड़ियों को इस टीम में ICC ने जगह दी है। स्टार बैटर विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, रनरअप रही साउथ अफ्रीका टीम का कोई भी खिलाड़ी टॉप 11 में जगह नहीं बना सका है। एनरिक नॉर्त्या को 12वां प्लेयर चुना गया है।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोट पारी खेली।

रहमानुल्लाह गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ अफगानिस्तान के लिए शानदार ओपनिंग की।

निकोलस पूरन
निकोलस पूरन टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी से टीम को शानदार जीत दिलाई।

सूर्यकुमार यादव
सूर्या ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।