भारत ने टी-20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से ओपनर्स के बीच नाबाद 156 रन की साझेदरी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 53 बॉल पर नाबाद 93 और शुभमन गिल ने 39 बॉल पर 58 रन बनाए।
इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। तुषार देशपांडे ने आज अपना डेब्यू किया। शिवम दुबे ने मरुमानी का कैच छोड़ा। 2024 में भारत सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी।
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें प्लेइंग-11 में आवेश खान की जगह शामिल किया गया है। इस सीरीज में भारत की तरफ से डैब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी तुषार बने। इनसे पहले साई सुआदर्शन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जूरेल ने भी इसी सीरीज से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की।