Idtv Indradhanush Paris Olympic Shah
Idtv Indradhanush Paris Olympic Shah

BCCI ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) को 8.5 करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने का ऐलान किया है।

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने रविवार को X पोस्ट के जरिए लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि BCCI पेरिस ओलिंपिक-2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीट्स को सपोर्ट करेगा। हम इस अभियान (ओलिंपिक) के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपए दे रहे हैं।

वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को दिए थे 125 करोड़
BCCI ने कुछ दिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया था। इस राशि से 15 खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए मिले थे। हालांकि द्रविड़ ने बाद में बाकी के कोचिंग स्टाफ के बराबर सिर्फ 2.5 करोड़ की राशि ली थी।