विमेंस एशिया कप के 10वें मैच में मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम का सामना नेपाल से होगा। दोनों टीमें विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भिड़ेंगी। भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
दांबुला में आज 90 फीसदी बारिश के आसार हैं। मैच न होने की स्थिति में भारतीय टीम के चांस टॉप-4 में जाने के चांस ज्यादा होंगे, क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से और दूसरे मैच में UAE को 78 रन से करारी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर, नेपाल ने अपने पहले मैच में UAE को हराया और दूसरे में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी।
मैच डिटेल्स
टूर्नामेंट- विमेंस एशिया कप
तारीख- 23 जुलाई
मैच- भारत Vs नेपाल
टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 7:00 PM
स्टेडियम- रंगिरी दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका