इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने भारत के डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगाया है। ऐसे में अमित का जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल है। सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को रात 10:30 बजे से खेला जाएगा।
FIH ने एक बयान जारी कर कहा, अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन किया गया है, हालांकि हॉकी इंडिया ने FIH के इस फैसले के खिलाफ अपील की है।
अमित रोहिदास को ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच 17वें मिनट में को रफ टेकल के लिए रेड कार्ड दिखाया गया था। इस मैच में अमित लगभग 17 मिनट खेले थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने फर्स्ट रसर के तौर पर 2 पेनल्टी कॉर्नर का बचाव किया था। अमित भारतीय हॉकी टीम के इस समय सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके टीम में नहीं रहने से टीम का डिफेंड कमजोर हो सकता है।
17वें मिनट में मिला अमित को रेड कार्ड
मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरा रहा। खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला, यानी बाकी के 43 मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। अमित की स्टिक ग्रेट ब्रिटेन के विल कैललन के चेहरे पर लगी थी।
ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है। ग्राउंड अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया। भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है।