BADMINTON OLY PARIS 2024 164 1722833779709 1722833804711
BADMINTON OLY PARIS 2024 164 1722833779709 1722833804711

पेरिस ओलिंपिक में सोमवार को भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा। उनका मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा। यह मैच शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। लक्ष्य के अलावा, शूटर अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी भी मेडल इवेंट में भारतीय चुनौती पेश करेगी।

गेम्स के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी 6 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। इनमें शूटिंग, टेबल टेनिस, सेलिंग, एथलेटिक्स और बैडमिंटन शामिल हैं। आज से भारतीय रेसलर्स का अभियान भी शुरू होगा। निशा राउंड ऑफ 16 मैच खेलेंगी।

आज भारत के मेडल इवेंट

  • बैडमिंटन : शटलर लक्ष्य सेन मेंस सिंगल कैटेगरी का ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।
  • शूटिंग : अनंत जीत और माहेश्वरी की जोड़ी शॉटगन शूटिंग की मिक्स्ड स्कीट कैटेगरी में हिस्सा लेगी।
आज से मेडल जीतने मैट पर उतरेंगे भारतीय पहलवान
भारतीय रेसलर्स आज से अपने अभियान का आगाज करेंगे। निशा विमेंस फ्री स्टाइल की 68 कैटेगरी में राउंड ऑफ 32 मैच खेलेंगी। इस बार के ओलिंपिक गेम्स के लिए 7 रेसलर्स ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें से एक पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। भारत को रेसलर्स से कम से कम 3 मेडल की उम्मीदें हैं।