पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को भारत की नजरें 4 गोल्ड पर होंगी। आज 5 भारतीय फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगे। 11वें दिन के इवेंट शुरु हो चुके हैं। प्रियंका गोस्वामी और सूरज पवार की जोड़ी मिक्स्ड मैराथन वॉक रिले मेडल इवेंट जारी है। यह रेस 42 किलो मीटर की होगी, जिसका रिजल्ट 4 से 5 घंटे में आएगा। रेस में टॉप-3 में रहने वाले खिलाड़ी को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मिलेगा।
इसके अलावा, रेसलर विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला विमेंस 50 kg वेट कैटेगरी में अमेरिका की पहलवान सारा एन हिल्डरब्रांट से होगा। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू विमेंस 49 kg वेट कैटेगरी, मिडिल डिस्टेंस रनर अविनाश साबले 3000 मीटर बाधा दौड़ और लंबी दूरी की धावक प्रियंका-सूरज की जोड़ी मिक्स्ड मैराथन वॉक रिले के मेडल इवेंट में हिस्सा लेगी। पेरिस में चल रहे ओलिंपिक गेम्स के 12वें दिन भारत 4 मेडल इवेंट में हिस्सा लेगा।
आज भारत के मेडल इवेंट
- रेसलिंग : विनेश फोगाट विमेंस फ्रीस्टाइल 50kg का फाइनल मैच खेलेंगी।
- वेटलिफ्टिंग : मीराबाई चानू विमेंस 49 kg के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी।
- एथलेटिक्स : रनर अविनाश साबले 3000 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में हिस्सा लेंगे।