044f9 17236983855381 1920
044f9 17236983855381 1920

भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था।

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने गुरुवार को मुंबई स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस में दिए गए इंटरव्यू में कहा- ‘अगले साल विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की हम मेजबानी कर रहे हैं। ऐसे में हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं।’

यहां शाह ने बताया कि बेंगलुरु में नया NCA नई सुविधाओं के साथ अब तैयार है। इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल अन्य खेलों के ओलिंपियन भी कर सकेंगे।

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप भारत में के प्रस्ताव को भी किया खारिज
जय शाह ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को भारत में कराने के प्रस्ताव को हमने मना कर दिया है। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है।

बांग्लादेश में अभी राजनीतिक अस्थिरता है। ऐसे में बांग्लादेश में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विकल्प तलाशने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत में कराने का अनुरोध किया था।