screenshot 2024 08 21 101450 1724215532
screenshot 2024 08 21 101450 1724215532

जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में मंगलवार (20 अगस्त) को भारत ने अपना पहला मेडल जीता है। युवा पहलवान रौनक दहिया ने ग्रीको-रोमन 110 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में रौनक ने तुर्की के इमरुल्लाह कैपकन को 6-1 से हराया। इससे पहले रौनक सेमीफाइनल मुकाबले में हंगरी के जोल्टन जाको से 0-2 से हार गए थे।

यूक्रेन के इवान यांकोवस्की ने जीता गोल्ड मेडल
इस कैटेगरी में गोल्ड मेडल यूक्रेन के इवान यांकोवस्की ने जीता है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में जोल्टन जाको को 13-4 से मात दी।

रौनक दहिया का चैंपियनशिप में सफर
दिल्ली के फेमस छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग लेने वाले रौनक दहिया ने चैम्पियनशिप के अभियान की शुरुआत आर्टुर मैनवेलियन पर 8-1 की जीत के साथ की थी। उसके बाद रौनक ने डेनियल मसलाको पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की थी। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले हारने की वजह से वह गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गए।

भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद
साईनाथ पारधी भारत के एक और ग्रीको-रोमन पहलवान हैं, जो ब्रॉन्ज मेडल की रेस में हैं। 51 किग्रा वर्ग में रेपेचेज राउंड में उनका सामना अमेरिका के मुनारेटो डोमिनिक माइकल से होगा।
अगर वह मुनारेटो को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो वह आर्मेनिया के सरगिस हारुत्युनान और जॉर्जिया के इउरी चैपिडेज के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के साथ ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगे।