112686882
112686882

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा दिए, हालांकि टीम ने 158 रन भी बना लिए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके। जबकि टीम से सऊद शकील और सैम अय्युब ने फिफ्टी लगा दी। बांग्लादेश से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल गुरुवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

देर से शुरू हुआ खेल
भारतीय समयानुसार रावलपिंडी में टेस्ट सुबह 10:30 बजे से शुरू होना था, टॉस 10 बजे होना था। लेकिन मंगलवार को हुई बारिश के कारण आउटफील्ड गीला था। जिसे सूखने में समय लग गया, जिस कारण पहले सेशन में कोई खेल नहीं हो सका।

दोपहर 2:30 बजे डाली गई पहली गेंद
खराब आउटफील्ड के कारण दूसरे सेशन में भी 2 घंटे तक खेल नहीं हो सका। 2 बजे टॉस हुआ, बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। दोपहर 2:30 बजे खेल शुरू हो सका। दूसरे सेशन में टीम ने 21 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए।

आउटफील्ड और पिच पर नमी होने के कारण बांग्लादेश के पेसर्स को मदद मिली। जिसका फायदा उठाकर टीम ने 16 रन पर ही पाकिस्तान को 3 झटके दे दिए। अब्दुल्लाह शफीक 2 और कप्तान शान मसूद 6 ही रन बना सके। जबकि बाबर आजम तो खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश से शोरिफुल इस्लाम ने मसूद और बाबर को पवेलियन भेजा।