pakasatana bnama bgalthasha 9f9319eb87e57c9d51c8a0aa303edbe5
pakasatana bnama bgalthasha 9f9319eb87e57c9d51c8a0aa303edbe5

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान पाकिस्तान 132 रन से आगे हैं। हालांकि, बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 316 रन बना लिए। टीम से फिफ्टी लगा चुके लिट्टन दास और मुश्फिकुर रहीम नॉटआउट लौटे।

पाकिस्तान से खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट नसीम शाह, मोहम्मद अली और सैम अय्युब को मिला। पाकिस्तान ने दूसरे दिन 448/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की थी। चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

बांग्लादेश ने 27/0 से आगे बढ़ाई पारी
बांग्लादेश ने दूसरे दिन बगैर नुकसान के 27 रन बना लिए थे। टीम ने तीसरे दिन इसी स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। ओपनर जाकिर हसन 12 ही रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 16 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

शादमान-मोमिनुल ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
ओपनर शादमान इस्लाम ने फिर मोमिनुल हक के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। मोमिनुल 50 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शादमान के साथ 94 रन की पार्टनरशिप टूटी। उन्हें खुर्रम शहजाद ने पवेलियन भेजा, जिन्होंने शांतो को भी बोल्ड ही किया था। शादमान इस्लाम 93 रन बनाकर आउट हुए।

शाकिब सस्ते में आउट, लिट्टन-मुश्फिकुर ने संभाला
पार्ट टाइम स्पिनर सैम अय्युब ने दिग्गज शाकिब अल हसन को कैच आउट करा दिया। शाकिब 15 ही रन बना सके। टीम ने 218 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मुश्किफुर रहीम और लिट्टन दास ने टीम को संभाला।