ind vs 2024 09 03T144952.808
ind vs 2024 09 03T144952.808

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत से बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं। अब टीम भारत में भी इसी तरह की कामयाबी दोहराना चाहेगी। टीम को 19 सितंबर से भारत के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

बांग्लादेश अगर भारत दौरे पर एक टेस्ट जीतने में भी कामयाब रहा तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि वह आज तक इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को नहीं हरा सका है।

साथ ही भारत पिछले 12 साल से अपने घर पर 45 में से 4 ही टेस्ट हारा है। इन 12 सालों से भारतीय टीम घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। 

लिट्टन दास, विकेटकीपर बैटर
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में मैच विनिंग सेंचुरी लगाई। उनकी 138 रनों की शतकीय पारी की बदौलत ही पाकिस्तान पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सका। वह पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र बांग्लादेशी प्लेयर भी बने।

मुश्फिकुर रहीम, विकेटकीपर बैटर
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बैटर मुश्फिकुर रहीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले मैच में 191 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को लीड दिलाई थी। सीरीज में रहीम दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 3 पारियों में 108 की औसत से 216 रन बनाए।

शाकिब अल हसन, ऑलराउंडर
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने रुतबे के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर सके। हालांकि, उन्होंने पहले टेस्ट में 4 विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने सीरीज की 3 पारियों में 19 की औसत से 38 रन बनाए।

 मेहदी हसन मिराज, ऑलराउंडर
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता। मेहदी ने सीरीज में 10 विकेट लेने के साथ 77.50 की औसत से 155 रन भी बनाए।

नाहिद राणा, तेज गेंदबाज
बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम की ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। वह सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। नाहिद ने सीरीज की 4 पारियों में 6 विकेट लिए।