
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में बांग्लादेश की हार के बाद भूचाल आया हुआ है. शान मसूद की कप्तानी खतरे में है तो कई खिलाड़ियों की टीम में जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में हार से हाहाकर मचा है. पाक क्रिकेटरों पर हार के बाद हमले भी हो चुके हैं. घर जलाए जा चुके हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि पाकिस्तान के कई क्रिकेटर मैच फिक्सिंग में शामिल रह चुके हैं. इस कारण लोगों को अपनी टीम पर कभी भी पूरा भरोसा नहीं रहता. अभी कुछ बरस ही बीते हैं जब पाकिस्तानी कप्तान हार से बचने के लिए विरोधी टीम के खिलाड़ियों के सामने गिड़गिड़ा रहा था. बात नहीं बनी तो तुरंत मैच फिक्स करने का ऑफर दे दिया. बाद में इस कप्तान सलीम मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा था.
सलीम मलिक के मैच फिक्सिंग के इस ऑफर के बारे में शेन वॉर्न ने विस्तार से बताया था. ‘हॉटस्टार’ के स्पेशल शो में शेन वॉर्न बताते हैं, ‘यह पाकिस्तान का मेरा पहला दौरा था. मैंने पहली पारी में 5 विकेट लिए. हमें भरोसा था कि पाकिस्तान को आसानी से हरा देंगे. मैं उन दिनों टिम मे का रूम पार्टनर था. हम रूम में थे तभी अचानक फोन की घंटी बजी. मैंने फोन उठाया. दूसरी ओर पाकिस्तानी कप्तान सलीम मलिक थे. उन्होंने कहा कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं. थोड़ी देर बाद दरवाजे की घंटी बजी. अब सलीम मलिक सामने खड़े थे.’
हम हार गए तो घर जला दिए जाएंगे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न कहते हैं, ‘सलीम मलिक रूम में आए और बोले कि मैच अच्छा चल रहा है. मैंने कहा- हां, और हम जीतने जा रहे हैं. हम कल मैच जीत लेंगे. इस पर मलिक बोले- लेकिन हम यह मैच नहीं हार सकते. मैंने पूछा-कैसे. आपको तो बहुत रन बनाने हैं और पिच से टर्न मिल रही है. आप कैसे इतने रन बनाएंगे. मलिक बोले- आप समझ नहीं रहे हो कि मैं क्या कह रहा हूं. मेरा मतलब है कि हम ये मैच नहीं हार सकते. अगर हम हारे तो हमारे घर जला दिए जाएंगे. हमारा परिवार मुश्किल में फंस जाएगा. इस पर मैंने कहा कि मुझे आपसे सहानूभुति है, लेकिन इससे रिजल्ट तो नहीं बदलेगा.’
ऑफर: वाइड गेंद फेंको और बदले में पैसे लो
शेन वॉर्न इसके बाद उस बातचीत का जिक्र करते हैं, जिसे मैच फिक्सिंग का ऑफर कहा जाता है. वॉर्न के मुताबिक, ‘ सलीम मलिक ने कहा- मैं अभी आपको और टिम मे को 2-2 हजार डॉलर दे सकता हूं. इसके लिए आपको कल वाइड गेंदें करनी होंगी. आप विकेट लेने की कोशिश नहीं करेंगे ताकि यह मैच ड्रॉ हो जाए. मैं मलिक की बात सुनकर भौंचक्का था. समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं या क्या करूं.’
कप्तान-कोच को बताई पूरी बात
शेन वॉर्न के मुताबिक, ‘सलीम मलिक इस बातचीत के बाद चले गए. फिर हमने आपस में बात की. टिम ने कहा कि हमें यह बात कप्तान मार्क टेलर को बतानी चाहिए. हम मार्क टेलर के पास गए. उन्हें पूरी बात बताई. फिर हम मार्क टेलर के साथ बॉब सिंपसन (कोच) के पास गए. फिर हम मार्क टेलर और बॉब सिंपसन के साथ मैच रेफरी जॉन रीड के पास गए.’
शेन वॉर्न की गेंद पर ही बना विनिंग रन
कुल मिलाकर यह मैच बेहद करीबी साबित हुआ. मैच का आखिरी समय चल रहा था. पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और उसके 9 विकेट बाकी थे. गेंद शेन वॉर्न के हाथ में थी. उन्होंने एक अच्छी गेंद डाली, जिसे इंजमाम उल हक ने क्रीज से आगे निकलकर मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की. गेंद थोड़ी नीची रही और इंजमाम चूक गए. विकेटकीपर इयान हीली भी इसे नहीं पकड़ पाए और गेंद उनके पैड से टकराकर बाउंड्री के पार चली गई. पाकिस्तान मैच जीत गया.