dravid and pujara sixteen nine
dravid and pujara sixteen nine

नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ के नए रोल को लेकर चल रहे सारे कयास अब खत्म हो गए हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के ठीक बाद भारतीय कोच का उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. तब से यह पूछा जा रहा था कि द्रविड़ अब क्या करेंगे या किस टीम के साथ दिखेंगे. आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस सारी कयासबाजी पर यह कहकर विराम लगा दिया है कि राहुल द्रविड़ उसकी टीम के कोच होंगे.

राहुल द्रविड़ के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘वर्ल्ड कप के बाद नया चैलेंज लेने का यह आदर्श मौका है. राजस्थान रॉयल्स इसके लिए परफेक्ट टीम है. इस टीम में जितना टैलेंट है उस हिसाब से इसे अगले स्तर पर ले जाने का यह अच्छा मौका है. ’राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर बताया कि राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच होंगे. बयान के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मैं उस फ्रेंचाइजी में लौटकर बेहद खुश हूं, जिसे कुछ साल पहले तक मैं अपना ‘घर’ कहा करता था.’

अभी यह नहीं बताया गया है कि द्रविड़ का कार्यकाल कितना होगा. लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कम से कम दो साल का होगा, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. द्रविड़ एनसीए हेड के बाद भारतीय टीम के कोच बने. बतौर भारतीय कोच उनका कार्यकाल 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही खत्म हो गया.

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है और इसका कैप्शन दिया है, ‘आज खुश तो बहुत होगे तुम…’ तस्वीर में राहुल द्रविड़ के साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन नजर आ रहे हैं.