download (1)
download (1)

नई दिल्ली. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आखिरी ओवर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 3 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से मयंक रावत ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 छक्के जड़े जबकि सात चौके लगाए. उनकी दमदार पारी के दम पर ईस्ट दिल्ली ने 5 विकेट पर 183 रन का स्कोर किया. गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह और रॉनक वाघेला ने धमाल मचाया. दोनों ने तीन तीन विकेट लेकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

मयंक रावत ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. उन्होंने आखिरी ओवर आयुष बदोनी को निशाना बनाया. उन्होंने बदोनी के ओवर में पहली गेंद को छक्का के लिए बाउंड्री के पार भेजा. इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही जबकि अगली चार गेंदों पर उन्होंने लगातार चार छक्के जड़कर इस ओवर में कुल 30 रन बटोरे.

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों पर 26 रन की जरूरत थी. लेकिन टीम इसे हासिल करने में असफल रही. सुपरस्टार्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. उसकी ओर से तेजस्वी दहिया ने 42 गेंदों पर 68 रन बनाए. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 183 रन बनाए. मयंक ने अपनी नाबाद पारी में छह छक्के जड़े. हार्दिक शर्मा ने 22 रन और कप्तान हिम्मत सिंह ने 20 रन की पारी खेली. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से कुलदीप यादव और राघव सिंह ने दो दो विकेट लिए.