aphaganistana aura n yujilainda ke bica testa maica gretara no eda mem mausama aura tikata ki janakari
aphaganistana aura n yujilainda ke bica testa maica gretara no eda mem mausama aura tikata ki janakari

दिल्ली, 10 सितम्बर। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला नोएड टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है। सोमवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है। फिलहाल, मैदान गीला है और ग्राउंड स्टॉफ इसे तैयार करने में जुटा है। दोपहर 12 बजे अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे।

रविवार को पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया था। बता दें कि अब तक मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है।

पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका था एकलौते टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। रविवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में खराब आउट फील्ड के कारण पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया गया।

न्यूजीलैंड टीम फिलहाल एशिया दौरे पर है। टीम अफगानिस्तान से एक टेस्ट के बाद श्रीलंका जाकर 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। फिर 16 अक्टूबर से टीम भारत में 3 टेस्ट खेलेगी।

नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। इसकी वजह से मैदान गीला हो गया और अभी तक सूख नहीं पाया है। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे हुए हैं।