अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी आउटफील्ड गीला होने की वजह से रद्द कर दिया गया है। सोमवार को पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया था। अब तक मैच का टॉस तक नहीं हो पाया है।
न्यूजीलैंड टीम फिलहाल एशिया दौरे पर है। टीम अफगानिस्तान से एक टेस्ट के बाद श्रीलंका में 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। फिर 16 अक्टूबर से भारत में 3 टेस्ट खेलेगी।
पूरी रात बारिश की वजह से मैदान की बुरी हालत नोएडा में कल (सोमवार) पूरी रात बारिश हुई। इस वजह से आज आउटफील्ड की काफी बुरी हालत हो गई। ग्राउंड्समैन आउटफील्ड इलेक्ट्रिक फैन से सुखाते दिखे। साथ ही कुछ जगह की आउटफील्ड पर आर्टिफिशियल घास भी लगाई गई, लेकिन इससे भी काम नहीं हो सका।
पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका था इकलौते टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। सोमवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में गीले आउटफील्ड के कारण पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया गया।
नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे रहे।