n7j71ns afghanistan greater noida 625x300 09 September 24
n7j71ns afghanistan greater noida 625x300 09 September 24

नई दिल्ली। बुधवार को ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के कारण मैदान के कई हिस्सों पर पानी भर गया। इतना ही नहीं, नोएडा में हो रही बारिश के कारण टीमें भी स्टेडियम नहीं पहुंच सकीं। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया- ‘लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। यदि आसमान साफ होता है तो गुरुवार को मुकाबला 98 ओवरों के साथ शुरू होगा।’ अब तक इस एकमात्र टेस्ट मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। पिछले दिनों बारिश के कारण नोएडा स्टेडियम का बुरा हाल है। बारिश और गीले आउट फील्ड के कारण शुरुआती 2 दिन का खेल रद्द करना पड़ा था।

इससे पहले ऐसा 25 अक्टूबर 2008 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच में हुआ था। जब मीरपुर के स्टेडियम में शुरुआत के तीन दिन बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए थे।