india vs bangladesh test series
india vs bangladesh test series

नई दिल्ली,12 सितम्बर। भारत के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दो मैचों की इस सीरीज के लिए 16 मेंबर्स की टीम चुनी गई। नजमुल हसन शांतो टीम के कप्तान होंगे।

शोरीफुल इस्लाम को टीम में जगह नहीं मिली है। इस्लाम की जगह जाकिर अली को शामिल किया गया। शोरीफुल पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा बाकी वहीं टीम है जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज थी।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टी नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जेकर अली अनिक।

बांग्लादेश से 2 टेस्ट और 3 टी-20 खेलेंगे बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा। चेन्नई में पहला टेस्ट और 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 6, 9 और 12 अक्टूबर को 3 टी-20 खेले जाएंगे। मुकाबले ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में होंगे।