नई दिल्ली. टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीमें चेन्नई पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट खेले जाएंगे. टीम इंडिया के साथ इस सीरीज में नए बॉलिंग कोच भी जुड़ गए हैं. गेंदबाजी कोच के रूप में साउथ अफ्रीका दिग्गज मोर्ने मॉर्केल इस सीरीज पर टीम इंडिया के साथ होंगे. कुछ दिन पहले ही उनकी नियुक्ति हुई है. 13 सितंबर की सुबह टीम मैनेजमेंट के साथ दिखाई दिए.
मोर्ने मॉर्केल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. जिसमें वह कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. मॉर्केल के साथ हेड कोच गौतम गंभीर, अभिषेक नायर भी दिखाई दिए. मोर्केल से फैंस को उम्मीद है कि वह टीम के लिए अच्छा करें और हमारे गेंदबाज उनसे ज्यादा से ज्यादा चीजें सीख सके. बता दें कि मोर्केल इससे पहले पाकिस्तान की टीम को कोचिंग दे चुके हैं.
मोर्ने मोर्कल का करियर कुल 12 साल का रहा है. उन्होंने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट हिस्सा लिया है. उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था. हालांकि, पाकिस्तान की टीम उनके कोचिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.