3f255 17266369372046 1920
3f255 17266369372046 1920

नई दिल्ली,18 सितम्बर। भारत और बांग्लादेश के बीच का पहला टेस्ट बारिश से प्रभावित हो सकता है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 19 सितंबर से खेला जाना है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, चेन्नई में 18, 19 और 20 सितंबर को बारिश हो सकती है। यानी के टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों में बारिश के आसार हैं।

बता दें कि करीब 6 महीने के बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। इंडिया में आखिरी इंटरनेशनल मैच 7 से 9 मार्च के बीच खेला गया था। धर्मशाला में खेले गए उस मुकाबले में इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया था।

पहले 2 दिन बारिश की आशंका एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन बारिश हो सकती है। हालांकि, बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि 19 सितंबर को पहले सेशन के शुरुआती एक से डेढ़ घंटे बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। 20 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है।

पिछले हफ्ते रद्द हो चुका है अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड नोएडा टेस्ट पिछले हफ्ते अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा टेस्ट बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मुकाबले में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी थी और फैंस को निराश होकर लौटना पड़ा था।