vFsCnSX8AoU9YYN0hUyN
vFsCnSX8AoU9YYN0hUyN

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में अपना शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 149 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रन की बढ़त मिली. मेजबान टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 81 रन बना लिए थे. भारत की कुल बढ़त अब 308 रन की हो गई है. इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में जल्दी आउट हो गए.

भारतीय टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को पहली पारी में 149 रन पर आउट करने के बाद फॉलोऑन नहीं दिया. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में उतरने का फैसला लिया. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल स्कोर में अभी 15 रन जुड़े थे कि रोहित शर्मा को तस्कीन अहमद ने पवेलियन भेज दिया. रोहित 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए वहीं 28 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल भी पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने 10 रन का योगदान दिया जबकि विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में बांग्लादेश की पहली पारी सस्ते में समेट दी. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. भारत के लिए बुमराह ने 11 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली. बांग्लादेश के लिए पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 32 जबकि मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया.