rickelton and hendricks
rickelton and hendricks

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने अबू धाबी में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य हासिल किया। पहले टी-20 मैच में जीत दर्ज कर आयरलैंड के खिलाफ अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर 1-0 की बढ़त बना ली।

आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी। 21 रन पर पहला विकेट गिरा। 64 रन पर आयरलैंड ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कर्टिस कैम्फर (49) और नील रॉक (37) ने पारी को संभाला। इसके बाद फिर जल्दी-जल्दी विकेट गिरे। पैट्रिक क्रूगर ने चार ओवर में 27 रन खर्च कर चार विकेट झटके।