rohit babar sixteen nine
rohit babar sixteen nine

नई दिल्ली. क्रिकेट प्रेमियों के लिए आने वाला संडे सुपर संडे होने वाला है. 6 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान और बांग्लादेश से होगा. दोनों मैचों का वेन्यू और समय अलग अलग है. महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में दोपहर को पाकिस्तान से भिड़ेगी वहीं पुरुष टीम का सामना शाम को बांग्लादेश से होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा. महिला टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रन से हरा दिया जिसके बाद उसके बाकी के बचे तीनों मैच अब अहम हो गए हैं. टीम इंडिया का नेट रनरेट माइनस में पहुंच गया है. दूसरी ओर, भारतीय पुरुष टीम सूर्या की अगुआई में 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी. दोनों टीमें इस मैच के लिए तैयार हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK) से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच से आधे घंटे पहले 3:00 बजे होगा. पुरुष टीम ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश (IND vs BAN) से खेलेगी. महिला टीम का जब मुकाबला खत्म होगा उसके बाद पुरुष टीम मैदान में उतरेगी. महिला टीम पाकिस्तान से भिड़ने के बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. महिला टी20 विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.