नई दिल्ली. जीत की उम्मीद के साथ पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड को बिलकुल अहसास नहीं रहा होगा कि उसका स्वागत ऐसा होगा. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की, जो वे जल्दी भूलने वाले नहीं है. पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने अपनी टीम को फ्रंट से लीड करते हुए करियर का सबसे तेज शतक बनाया. उनके शतक की बदौलत पाकिस्तान ने महज 40 ओवर में 189 रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है. सात अक्टूबर को शुरू हुए मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. इंग्लैंड ने 8 के स्कोर पर सैम अयूब (4) को आउट कर अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरी कामयाबी के लिए वे तरस गए. सैम अयूब की जगह लेने वाले कप्तान शान मसूद ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार शतक लगाया. ओपन अब्दुल्लाह शफीक ने भी अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया.
बता दें कि पाकिस्तान को अगस्त में हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने 2-0 से धो दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास इस हार का कोई जवाब ना था. पाकिस्तान के ज्यादातर क्रिकेटर हार के बाद मीडिया और सोशल मीडिया से दूर हो गए थे. अब कप्तान शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर पाकिस्तानी फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है. लेकिन यह खुशी कब तक ठहरती है, यह अभी देखना होगा. मुल्तान की पिच जिस कदर फ्लैट है, उसमें अगर इंग्लैंड के बैटर्स ने भी ऐसा ही खेल दिखाया तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. जो भी हो, मैच के पहले दिन तो पाकिस्तानी फैंस जश्न मना ही सकते हैं.