ipl 1730566487
ipl 1730566487

नई दिल्ली,- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है। टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थीं। इसके बावजूद पंजाब ने 2 और बेंगलुरु ने 3 ही खिलाड़ियों को अपने साथ रखा।

ऑक्शन में पंजाब के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए का बजट होगा। वहीं, राजस्थान के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए होंगे। पर्स में ज्यादा रकम होने का मतलब साफ है, ऑक्शन के सबसे बड़े खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लेना और किसी भी खिलाड़ी की बोली को बढ़ा देना।

राजस्थान ने रिटेंशन पर सबसे ज्यादा खर्च किया 31 अक्टूबर 2024 तक टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी। सभी टीमों ने प्लेयर रिटेंशन के बारे में जानकारी दे दी। राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपए खर्च किए, इसलिए उनके पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए बाकी हैं।

हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए, इसलिए उनके पास 45 करोड़ रुपए बाकी हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स 9.50 करोड़ रुपए में रिटेन किए, इस कारण उनके पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए रहेंगे।

पंजाब के पास 4 RTM कार्ड भी मौजूद पंजाब किंग्स ने 2 ही प्लेयर रिटेन किए, इस कारण टीम अब ऑक्शन में स्क्वॉड के 4 खिलाड़ियों को RTM यानी राइट टु मैच कार्ड के जरिए खरीद सकती है। ऑक्शन में बेंगलुरु के पास 3 और दिल्ली के पास 2 RTM कार्ड रहेंगे। हैदराबाद और राजस्थान के पास एक भी RTM कार्ड नहीं है, वहीं बाकी 5 टीमों के पास 1-1 RTM कार्ड बाकी है।

कोलकाता को कप्तान और विकेटकीपर चाहिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 IPL की चैंपियन बनी KKR को ऑक्शन में कप्तान की सबसे बड़ी जरूरत है। टीम ने विकेटकीपर बैटर भी रिटेन नहीं किया, पिछले सीजन उनके पास सॉल्ट और गुरबाज के रूप में 2 अच्छे विकेटकीपर मौजूद थे। टीम ने मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा जैसे पेसर्स को भी रिलीज कर दिया।

दिल्ली के पास जरूर 2 RTM कार्ड बाकी हैं, इससे टीम ऋषभ पंत को ऑक्शन में उतरने के बाद भी अपने साथ रख सकती है। इनके अलावा बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस, लखनऊ ने केएल राहुल और पंजाब ने सैम करन को रिलीज कर दिया। बेंगलुरु में विराट कोहली कप्तानी कर सकते हैं, वहीं बाकी 4 टीमों को कप्तान खरीदना ही होगा।

राइट टु मैच कार्ड क्या होता है? जिन भी टीमों ने 6 से कम प्लेयर्स रिटेन किए हैं, उन्हें ऑक्शन में राइट टु मैच यानी RTM कार्ड मिलेगा। RTM कार्ड से टीमें स्क्वॉड में शामिल पिछले खिलाड़ी को वापस अपने साथ रख पाएंगी।

RTM को उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए पिछले सीजन RCB का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल को ऑक्शन में MI ने 7 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया। अब RCB चाहें तो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर मैक्सवेल को अपने साथ रख सकती है।