rishabh pant large 1515 150
rishabh pant large 1515 150

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया गया है. हो सकता है कि दिल्ली मेगा नीलामी में उनपर फिर से बोली लगाए. पंत ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के अनुमान को खारिज किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन फीस को लेकर मतभेद के कारण दिल्ली कैपिटल्स टीम छोड़ी.

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ नीलामी के समीकरण अलग होते हैं. हमें नहीं पता कि यह कैसे होगी. लेकिन मेरा मानना है कि दिल्ली टीम फिर ऋषभ पंत को खरीदना चाहेगी. कई बार रिटेंशन के समय फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है. हो सकता है कि वहां कुछ मतभेद हो.’’ पंत ने भी यह वीडियो देखी और इसपर रिप्लाई किया.

पंत ने स्टार स्पोर्ट्प को रिप्लाई करते हुए एक्स पर लिखा ,‘‘ मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था. यह मैं दावे से कह सकता हूं.” बता दें कि गावस्कर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली टीम पंत को फिर खरीदेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि शायद फ्रेंचाइजी के साथ फीस को लेकर मतभेद के कारण पंत ने टीम छोड़ी.

भयावह कार दुर्घटना के बाद पिछले साल वापसी करके पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. वह उन बड़े खिलाड़ियों में से है जिन्हें टीम ने अपने पास नहीं रखा है. सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी में पंत पर नजरें रहेंगी. देखना होगा कि कौन सी टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का जोर लगाएगी.