674327b9334ee ipl 2025 meaga auction 241843983 16x9
674327b9334ee ipl 2025 meaga auction 241843983 16x9

नई दिल्ली,- सऊदी अरब के जेद्दा में जारी IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन रविवार को कप्तानों का बोलबाला रहा। 4 कप्तान खरीदने के लिए टीमों ने 83.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।

सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों पर 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए। टीमों को अब 173.55 करोड़ में 132 प्लेयर्स खरीदने हैं। ऑक्शन की 44% राशि गेंदबाज ले गए। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल का नाम टॉप पर रहा, लेकिन 11 में से 7 फिरकी गेंदबाज करोड़पति बने। दूसरी ओर तेज गेंदबाजों के लिए टीमों ने खूब पैसे लुटाए, सभी 20 पेसर्स करोड़पति बन गए।

89% राशि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, 72 बिक गए, जबकि 12 अनसोल्ड रहे। 72 प्लेयर्स में 42 कैप्ड यानी इंटरनेशनल प्लेयर थे, जबकि 30 अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। कैप्ड प्लेयर्स पर 414.9 करोड़ रुपए खर्च हुए, यानी एक खिलाड़ी को औसतन 9.87 करोड़ रुपए मिले। दूसरी ओर अनकैप्ड प्लेयर्स की औसत वैल्यू 1.76 करोड़ रुपए ही रही।

ऋषभ पंत टॉप कैप्ड प्लेयर रहे, उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीदा। जबकि रसिख सलाम टॉप अनकैप्ड प्लेयर रहे, उन्हें 6 करोड़ रुपए में बेंगलुरु ने खरीदा। 13 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कीमत 1 करोड़ रुपए को नहीं छू सकी।

विदेशी प्लेयर्स को भारतीयों से औसतन ₹1.74 करोड़ ज्यादा मिले 72 खिलाड़ियों में भारत के 48 और विदेश के 24 प्लेयर्स रहे। भारतीयों पर 284.2 करोड़ रुपए खर्च हुए, यानी एक खिलाड़ी की एवरेज वैल्यू 5.92 करोड़ रुपए रही। विदेशियों पर 183.75 करोड़ रुपए लगे, यानी उनकी एवरेज वैल्यू भारतीयों से 1.74 करोड़ रुपए ज्यादा 7.66 करोड़ रुपए रही। जोस बटलर सबसे महंगे विदेशी रहे, उन्हें 15.75 करोड़ रुपए में गुजरात ने खरीदा।

चहल सबसे महंगे स्पिनर, मालामाल हुए पेसर्स ऑक्शन की करीब 44% रकम यानी 204.90 करोड़ रुपए गेंदबाजों पर खर्च हुई। 10 टीमों ने 31 बॉलर्स खरीदे, इनमें 11 स्पिनर और 20 पेसर्स शामिल रहे। स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल 18 करोड़ और नूर अहमद 10 करोड़ रुपए में बिके। दोनों के अलावा बाकी स्पिनर्स की कीमत 6 करोड़ रुपए भी नहीं छू सकी। 4 स्पिनर तो 50 लाख रुपए के अंदर ही बिक गए। स्पिनर्स की एवरेज वैल्यू 4.29 करोड़ रुपए रही।

20 पेसर्स के लिए फ्रेंचाइजी ने 157.65 करोड़ रुपए खर्च किए। सभी गेंदबाज करोड़पति बने, यानी पेसर्स की एवरेज वैल्यू 7.88 करोड़ रुपए रही। 18 करोड़ के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे। विदेशियों में ट्रेंट बोल्ट, जोफ्रा आर्चर और जोश हेजलवुड टॉप पर रहे। तीनों को अलग-अलग टीमों ने 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा।