रोहतास:- एक सच्चा खिलाड़ी वही है, जो किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देता है. मैदान पर जीत की भावना और टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक देना, यही खेल भावना की असली परिभाषा है. आकाशदीप ने इसे अपने प्रदर्शन से बखूबी साबित किया. जब पूरी टीम मुश्किल हालात में थी, उन्होंने न केवल अपने खेल से टीम को संभाला, बल्कि यह भी दिखाया कि निजी दुःख को परे रखकर कर्तव्य निभाना कैसे संभव है.
11 दिसंबर 2024 को, मोक्षदा एकादशी के दिन, आकाश दीप के बड़े पापा भैरोंदयाल सिंह (82) का निधन हो गया. परिवार में शोक का माहौल था और इस दु:खद घड़ी में आकाशदीप पर दोहरी जिम्मेदारी थी. एक ओर अपने परिवार को संभालने का कर्तव्य और दूसरी ओर देश की उम्मीदों का भार था. लेकिन उन्होंने मैदान पर उतरकर यह साबित कर दिया कि कर्तव्य को प्राथमिकता देने से बड़ी कोई भावना नहीं होती.
एक के बाद एक धराशाही दिग्गज बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बिस्ब्रेन के गाबा टेस्ट मैच (14 से 18 दिसंबर) में एक समय टीम इंडिया बेहद मुश्किल स्थिति में थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि फॉलोऑन की शर्मिंदगी से बच पाना लगभग नामुमकिन है. टीम के दिग्गज बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा एक के बाद एक फ्लॉप होते गए. टीम 9 विकेट गंवा चुकी थी और फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रनों की जरूरत थी. तभी क्रीज पर उतरे आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह.
क्रीज पर संयम और साहस का प्रदर्शन
इस मुश्किल घड़ी में दोनों ने बेहतरीन संयम और साहस का प्रदर्शन किया. आकाशदीप ने मैदान पर न केवल धैर्य दिखाया, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से टीम को संकट से बाहर निकाला. उन्होंने एक महत्वपूर्ण चौका लगाकर वह पल दिया, जिसने इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया. उनकी 47 रनों की साझेदारी ने न सिर्फ मैच का रूख पलटा, बल्कि ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल भी बना दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने खड़े होकर आकाशदीप और बुमराह की इस जोड़ी को सलाम किया.