77587335d4d58ac415e2fa578b0643f9
77587335d4d58ac415e2fa578b0643f9

नई दिल्ली, इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में 60 रन से हरा दिया। नवी मुंबई में गुरुवार को भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बनाए। ऋचा घोष ने सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 157 रन ही बना सकी।

तीसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने 3 मैच की सीरीज भी 2-1 से जीत ली। भारत ने पहला और वेस्टइंडीज ने दूसरा टी-20 जीता था। स्मृति मंधाना ने सीरीज के तीनों टी-20 में फिफ्टी लगाई। वनडे सीरीज 22 दिसंबर से शुरू होगी।

मंधाना की लगातार तीसरी फिफ्टी जेमिमा 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद राघवी बिष्ट ने मंधाना के साथ 44 रन की साझेदारी की। मंधाना 47 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनकी सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी रहीं, उन्होंने पहले और दूसरे टी-20 में भी फिफ्टी लगाई थीं।

मंधाना ने अपना विकेट 15वें ओवर में ही गंवा दिया, अगर वह 20वें ओवर तक टिकतीं तो अपनी सेंचुरी भी पूरी कर लेतीं। उन्हें डॉटिन ने मिड-ऑफ पर शिनेले हेनरी के हाथों कैच कराया।

उमा छेत्री खाता भी नहीं खोल सकीं नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने पहले ही ओवर में उमा छेत्री का विकेट गंवा दिया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। यहां मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 98 रन की पार्टनरशिप हुई।

ऋचा ने सबसे तेज फिफ्टी लगाई मंधाना के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष बैटिंग करने उतरीं। उन्होंने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से महज 21 बॉल पर 54 रन की पारी खेल दी। ऋचा ने 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई, जो टी-20 इतिहास में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी का रिकॉर्ड है।

ऋचा से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फीब लीचफिल्ड भी 18-18 गेंद पर अर्धशतक लगा चुकी हैं। वेस्टइंडीज से एफी फ्लेचर, आलियाह एलिने, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।