sam konstas vs jasprit bumrah
sam konstas vs jasprit bumrah

नई दिल्ली. सैम कोस्टांस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में एमसीजी पर धमाकेदार शुरुआत की और भारत को मुश्किल में डाल दिया. इस युवा ओपनर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और भारतीय गेंदबाजी को हवा निकाल दी. जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज को 19 साल के युवा ने चौके छक्के जमाए. अपनी डेब्यू मैच में ही कोस्टांस ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ नहीं बना पाया था.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे सैम कोस्टांस ने तूफानी बल्लेबाजी से खलबली मचा दी. इस युवा की पारी कई मायनों में खास थी. उन्होंने मौके से घबराए बिना भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और सीरीज के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 18 रन बटोरे. दुनियाभर में नाम कमाने वाले विराट कोहली के साथ भी सैम गर्मागर्म बहस में उलझ गए.

कोस्टांस ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट डेब्यू पर तूफानी पारी खेलकर कोस्टांस ने सबको अपना मुरीद बना लिया. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड इयान क्रेग के नाम है. 17 साल और 240 दिनों की उम्र में उन्होंने अर्धशतक बनाया था. कोस्टांस ने 19 साल और 85 दिनों की उम्र में अर्धशतक बनाकर इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया. कोस्टांस की इस पारी ने टेस्ट के शुरुआती दौर में ही ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उन्हें रविंद्र जडेजा ने 60 रन पर आउट किया.

सैम कोस्टांस ने टेस्ट डेब्यू पर भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद और शाहिद अफरीदी ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट अर्धशतक बनाए हैं, लेकिन दोनों का अर्धशतक टेस्ट डेब्यू पर नहीं था. कोस्टांस भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर 20 साल से कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.