नई दिल्ली, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. सेंचुरियन में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन बॉश ने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इितहास रच दिया. बॉश ने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. कॉर्बिन डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के 5वें गेंदबाज बन गए. साथ ही वह साउथ अफ्रीका के 135 साल के टेस्ट इतिहास में बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू पर पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज भी बन गए. बॉश ने पहली पारी में पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाकर विरोधी टीम को सस्ते में ढेर करने में अहम भूमिका निभाई.
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 30 साल के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को टेस्ट में डेब्यू कराया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने शुरुआत अच्छी की और उसने शुरुआती एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर बॉश को गेंदबाजी के लिए बुलाया. बॉश ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को आउट कर साउथ अफ्रीका के खेमे में खुशियां फैला दी. उन्होंने मसूद को मार्को यानसन के हाथों कैच कराया.
कार्बिन बॉश ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू टेस्ट में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले ओवरऑल पांचवें गेंदबाज बने. इससे पहले बर्ट वोलगर ने साल 1906 में जबकि डेन पीट ने 2014 में यह कारनामा किया था. हार्डूस विलहॉन ने 2016 में वहीं शेपो मोरेकी ने 2024 में अपने टेस्ट डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास कायम किया था. साउथ अफ्रीका की टीम 1889 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. 135 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका के किसी गेंदबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू पर पहली गेंद पर विकेट लिया हो.