shubman gill 4 1732254451
shubman gill 4 1732254451

नई दिल्ली,मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। उनकी बढ़त 333 रन की हो गई है। नाथन लायन (41* रन) और स्कॉट बोलैंड (10* रन) की आखिरी जोड़ी नाबाद लौटी। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।

चौथे दिन कई मोमेंट्स देखने को मिले। सैम कोंस्टास को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई फैंस से और शोर मचाओ का इशारा करते दिखे। विराट कोहली के विकेट पर कोस्टास ने भी यही किया था। मोहम्मद सिराज ने जब उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया तो दर्शकों को चुप रहने का इशारा किया। केएल राहुल ने स्लिप पर पैरों से कैच पकड़ा, लेकिन बुमराह ने ये गेंद नो बॉल फेंकी थी।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जब जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को बोल्ड किया तो शानदार जश्न मनाया। बुमराह ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोंस्टास को क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट करने के बाद बुमराह फैंस को शोर मचाओ जैसा इशारा करते दिखे।

इससे पहले, डेब्यू कर रहे कोंस्टास ने बुमराह को पहली पारी के दौरान 2 छक्के जड़े थे। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलियाई फैंस के चहेते बन गए। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी और कोहली आउट हुए तब कोंस्टास बाउंड्री लाइन पर खड़े थे और हाथ उठाकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चीयर करने के लिए कहते दिखे। बिल्कुल वैसे ही बुमराह ने कोंस्टांस को बोल्ड करने के बाद किया।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 5वीं बॉल पर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया। ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को ऑन साइड में फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन एंगल से मात खा गए और बॉल ने स्टंप बिखेर दिए।

इसके बाद सिराज ऑस्ट्रेलियन फैंस को चुप कराते हुए नजर आए। दरअसल, इस मोमेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस सिराज की खिंचाई कर रहे थे, क्योंकि उनका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से विवाद हो गया था।