नई दिल्ली, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। मेलबर्न में भारतीय टीम को 13 साल बाद पराजय का सामना करना पड़ा है। टीम ने आखिरी सेशन में 7 विकेट 20.3 ओवरों में गंवा दिए। 340 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 पर सिमट गई।
सोमवार को कई रिकॉर्ड्स बनें। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में बुमराह सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 2024 में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
- रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने एक सीजन में 5 या उससे ज्यादा मैच हारे हैं। 2024-25 में रोहित और 1999-2000 में सचिन ने सीजन में 5-5 मैच हारे हैं।
- 2024 में 6 बार भारत टेस्ट की एक पारी में 160 या उससे कम रन पर आउट हुई है, जो 1952 और 1959 के बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक है।
- मेलबर्न स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के पांचों दिन मिलाकर 3 लाख 73 हजार 691 दर्शकों की मौजूदगी दर्ज की गई। जो अब तक इस मैदान के लिए सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1937 में 3 लाख 50 हजार 534 लोग मैच देखने आए थे।
- जसप्रीत बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक मैच में 9 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार- 2024 मेलबर्न, ब्रिस्बेन में और 2018 में मेलबर्न में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
- यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में किसी मैच की दोनों इनिंग में 50+ स्कोर बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज है। उन्होंने पहली इनिंग में 82 और दूसरी इनिंग में 84 रन की पारी खेली। आबिद अली, वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं। जायसवाल इस साल 12 अर्धशतक लगा चुके हैं।
- विराट कोहली के लिए 2024 का साल खराब बीता है। उन्होंने टेस्ट में 24.52 के औसत से, वनडे में 19.33 और टी-20 में 18 की औसत से रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर ओवरऑल उनका औसत 21.83 का रहा है।
1. मेलबर्न में 13 साल बाद हारा भारत मेलबर्न में भारत को 13 साल बाद हार का सामना करना पड़ा हैं। भारत को इस मैदान पर आखिरी हार 2011 में मिली थी। 2014 में टीम ने कंगारुओं के खिलाफ ड्रॉ कराया था।
2. एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन 2024 में यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 2024 में अब तक 1478 रन बना दिए हैं। सूची में पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2010 के साल में 1562 रन बनाए थे।
3. 2024 में सिंगल डिजिट में आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2024 में 16 से ज्यादा बार 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। रोहित ने इस साल 15 टेस्ट इनिंग में 10.93 की औसत से रन बनाए हैं।
4. SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट (भारतीय बॉलर्स) साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 बार 5+ विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर कपिल देव ने 7 बार ये कारनामा किया है।
5. एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (भारतीय बॉलर्स) जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अब तक 30 विकेट ले चुके हैं। वह किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1979 में 32 विकेट लिए थे।