1200 675 23252425 thumbnail 16x9 bumrah
1200 675 23252425 thumbnail 16x9 bumrah

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिडनी टेस्ट से अच्छी खबर नहीं आ रही. टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. मैच के दूसरे दिन के खेल लंच के बाद गेंदबाजी करते हुए उनको चोट लगी. जिसकी वजह से मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. बुमराह की गैर मौजूदगी में विराट कोहली ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. बुमराह को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार हो रहा है. तेज गेंदबाज अगर फिट होकर टीम में वापस नहीं आते हैं तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह मुकाबले में उनका जगह कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए मैच के दूसरे दिन चिंताजनक खबर सामने आई. लंच के बाद बुमराह को चोट लगी और उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उनको स्कैन के लिए भेजा है.

125 की स्लो स्पीड से फेंकी थी बॉल
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लगने से टीम को तगड़ा झटका लगा है. लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी, बुमराह चोटिल हो गए. कार्यवाहक कप्तान ने लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी गति 125 किमी प्रति घंटे की थी और फिर मैदान से बाहर चले गए. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट के पहले में मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. पहला मैच पर्थ में खेला गया था. उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था.

प्रचंड फॉर्म में चल रहे बुमराह
भारत पाकिस्तान के बीच मैचों की संख्या कम होने की वजह से बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी की महत्ता काफी बढ़ गई हैं. दोनों देश इस सीरीज को जितने के लिए एड़ी चोटी का दमखम लगा देते हैं. इस सीरिज में कार्यवाहक कप्तान बुमराह काफी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने धाकड़ परफॉरमेंस दिखाते हुए अब तक 32 विकेट ले चुके हैं. उनकी सनसनाती गेंदें विपक्षी टीम के लिए पहेली बनी हुई.