नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में हार से भारतीय क्रिकेटर गमगीन थे तो पूर्व क्रिकेटर और फैंस गुस्से में. सुनील गावस्कर और इरफान पठान टीम इंडिया के सुपरस्टार कल्चर पर बरस रहे थे. गावस्कर तो इतने गुस्से में थे कि साफ कह रहे थे कि इन स्टार क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भेजो. जब तक ये रणजी मैच ना खेलें, तब तक टेस्ट टीम में भी इन्हें मत चुनो.
सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर से खुली अपील कर डाली कि जब तक रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे क्रिकेटर रणजी मैच नहीं खेलते तब तक इन्हें टेस्ट टीम में ना चुना जाए. उन्होंने कहा कि यह इंटेशन का सवाल है. इन खिलाड़ियों को यह इंटेशन दिखाना होगा कि वे टेस्ट क्रिकेट ना सिर्फ खेलना चाहते हैं, बल्कि उसके लिए हर स्तर पर मेहनत भी करना चाहते हैं. गावस्कर ने कहा कि उन्हें 23 जनवरी का इंतजार है. वे देखना चाहेंगे कि ये खिलाड़ी रणजी मैच खेलते हैं.
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन दो पार्ट में खेला गया है. इसका पहला हाफ अक्टूबर-नवंबर में खेला जा चुका है. अब इसके बाकी बचे मैच 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. इसमें दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र से होना है तो मुंबई का मुकाबला जम्मू कश्मीर से होना है.
विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलते हैं. अगर वे 23 जनवरी को दिल्ली की ओर से मैदान पर उतरते हैं तो उनका सामना चेतेश्वर पुजारा से हो सकता है. पुजारा सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. विराट ने आखिरी बार रणजी मुकाबला 2012 में खेला था. पुजारा जब भी टीम इंडिया से बाहर रहते हैं तो नियमित तौर पर रणजी मैच खेलते हैं.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए उनके पास मौका होगा कि वे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उतर सकें.