233023762306234101395 233023762306234101395 5BA57BE8F377FF0124B33300C2AC5A3C
233023762306234101395 233023762306234101395 5BA57BE8F377FF0124B33300C2AC5A3C

नई दिल्ली. भारत के लिए टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सनसनी मचाने वाले करुण नायर महज 6 मैच खेलकर टीम से बाहर हो गए. अब 8 साल बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाकर सबका ध्यान खींचा है. करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी करते हुए पिछली 7 पारियों में 752 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन की वजह से 2017 में के बाद एक बार फिर से उनके वनडे खेलने की उम्मीद जागी है. बीसीसीआई 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने वाली है. टूर्नामेंट के लिए चुनी जाने वाली टीम में करुण की जगह मुश्किल है.

करुण नायर को उम्मीद है कि वह आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता उनके नाम पर विचार नहीं करने वाले हैं. इंडिया टुडे ने बताया है कि नायर को आईसीसी इवेंट के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि नायर को वापस लाना समझदारी नहीं होगी. नायर 33 साल के हैं और उन्होंने 2017 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एमएस धोनी की कप्तानी में करुण को दो 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला था.

विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद नायर निश्चित रूप से चयनकर्ताओं की नजर में होंगे लेकिन उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावना कम है. वह टेस्ट टीम में जगह बनाने की उम्मीद कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए, नायर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.

करुण नायर ने 6 टेस्ट की 7 पारी में 374 रन बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज नायर दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद टेस्ट टीम में अपनी जगह खो दी. 2022 में उनको कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. नायर ने इसके बाद विदर्भ की टीम का रुख किया और बतौर कप्तान धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींचा.