Jasprit Bumrah 1 1 V jpg 1280x720 4g
Jasprit Bumrah 1 1 V jpg 1280x720 4g

नई दिल्ली, जसप्रीत बुमराह अपने पीठ का इलाज करवाने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं। BCCI की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के टच में है। शौटेन 2023 में बुमराह की बैक का ऑपरेशन कर चुके हैं। BCCI की मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर के साथ शेयर करेगी। उनके फीडबैक के आधार पर ही चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ा तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी BCCI की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल अगले महीने 19 फरवरी से पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।

BCCI मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के स्पेशलिस्ट रोवन शौटेन से लेगी परामर्श मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के टच में है। शौटेन 2022 में बुमराह की बैक का ऑपरेशन कर चुके हैं। BCCI की मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट शेयर करेगी। उनके फीडबैक के आधार पर उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर फैसला किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ा तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज के 12 फरवरी को होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए उन्हें टीम में चुना गया है।

हर्षित-सिराज में से कोई अपना सकता है बैकअप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 फरवरी तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में सिलेक्शन कमेटी उनके बैकअप के लिए हर्षित और मोहम्मद सिराज के नाम पर चर्चा कर सकती है। हर्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए थे।